इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बरती जा रही एहतियात

Saturday, Mar 21, 2020-05:20 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): देशभर में कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरती जा रही है। इंदौर में भी कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने एहतियातन तौर पर भीड़ भरी क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं अब इसका असर मंदिरों पर भी देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नया निर्णय लिया गया है। जिसके चलते मंदिर में दर्शन के लिए 5 से अधिक व्यक्तियों को एक साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं एक बार में जिन व्यक्तियों को प्रवेश दिया जा रहा है उन्हें भी दूर- दूर खड़े होकर भगवान के दर्शन करने की हिदायत दी गई है। साथ ही मंदिर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। लोगों को एक साथ मंदिरों में ना आने की भी अपील की जा रही है।

PunjabKesari

मंदिर प्रबंधन से जुड़े पुजारी का कहना है कि मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों को एक साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है एक बार में तीन से चार लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं उन्हें भी 3 स्टेप में खड़ा होकर दर्शन करना पड़ रहे हैं। कोरोना वायरस के ऐतिहासिक तौर पर मंदिर प्रबंधन द्वारा यह फैसला लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News