डिंडौरी में भरभराकर गिरी प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग, हेडमास्टर बोले- अधिकारियों को कई बार बताया था
Friday, Aug 05, 2022-12:33 PM (IST)

डिंडौरी(दीपू ठाकुर): डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत पाटनगढ़ गांव में बीती देर रात प्राइमरी स्कूल भवन धराशाई हो गया। दरअसल, पाटनगढ़ में जर्जर हो चुके भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा था और आखिरकार स्कूल भवन जमींदोज हो गया। हेडमास्टर का कहना है कि उन्होंने जर्जर हो चुके भवन की जानकारी अनेकों बार जिम्मेदार अधिकारियों को दी थी लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।
पाटनगढ़ प्राथमिक शाला की दर्ज़ संख्या 45 है लेकिन स्कूल भवन की हालत को देखते हुए कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया था। गनीमत रही कि स्कूल भवन रात के वक्त धराशाई हुआ अगर यही घटना दिन के वक्त होती तो प्रशासन की यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी। स्थानीय लोग शिक्षा विभाग व जिलाप्रशासन के रवैये को लेकर काफी नाराज हैं तो वहीं बड़ा हादसा टल जाने से उन्होंने राहत की सांसें ली है।
गौरतलब है कि डिंडौरी जिले में 200 से अधिक स्कूल भवन जर्जर हो चुके हैं और उन्हीं जर्जर और खंडहर हो चुके भवनों में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जिले के जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी शायद किसी हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं।