कोरोना वायरस के कारण 26 दिन बाद मध्य प्रदेश का कान्हा राष्ट्रीय उद्यान खुला

Monday, Jun 15, 2020-08:58 PM (IST)

भोपाल, 15 जून (भाषा) कोरोना वायरस के कारण 26 दिन के अंतराल के बाद मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान सोमवार को पर्यटकों के लिए खुल गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रदेश की राजधानी भोपाल से 410 किलोमीटर दूर मंडला जिले में स्थित प्राणी उद्यान में पहले दिन 19 वाहनों से 76 पर्यटक पहुंचे।

सफारी के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था बहाल हो गई है तथा सामाजिक दूरी के नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि 18 लोगों की क्षमता वाले वाहन में केवल 12 लोगों को जाने की इजाजत दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को उद्यान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News