रैलियों के लिए पाबंदी में ढील, एहतियाती उपाय पहले की तरह रहेंगे बरकरार: नरोत्तम मिश्रा

Thursday, Oct 08, 2020-05:01 PM (IST)

भोपाल, आठ अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड-19 के संबंध में जारी ताजा दिशा-निर्देशों में चुनाव के दौरान राजनीतिक रैलियों में 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने के प्रतिबंध पर ढील दी है।
मिश्रा ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘ केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार किसी राजनीतिक रैली में 100 से अधिक लोगों के जमा होने के प्रतिबंध में ढील की गयी है। हालांकि मास्क, सेनिटाइजर और एकदूसरे से दूरी बनाये रखने का नियम पहले की तरह जारी रहेगा।’’ इस बीच, अनूपपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के काफिले पर पथराव की घटना के बारे में पूछे गये एक सवाल पर मिश्रा ने इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये कांग्रेस का ‘‘प्रायोजित कार्यक्रम’’ करार दिया।
मालूम हो कि बुधवार को कथित तौर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के काफिले को उस समय काले झंडे दिखाये थे जब वह अनूपपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News