मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,478 नए मामले सामने आए, 21 लोगों की मौत

Monday, Oct 12, 2020-10:06 PM (IST)

भोपाल, 12 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,478 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 1,48,298 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 21 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,645 हो गयी है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर एवं जबलपुर में तीन-तीन, खरगोन, नीमच एवं खंडवा में दो-दो और भोपाल, ग्वालियर, नरसिंहपुर, रतलाम, बैतूल, रीवा, दमोह, उमरिया एवं हरदा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 638 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 427, उज्जैन में 97, सागर में 116, जबलपुर में 182 एवं ग्वालियर में 146 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 453 नए मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 203, सीहोर में 106, ग्वालियर में 54 एवं जबलपुर में 95 नए मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,48,298 संक्रमितों में से अब तक 1,30,721 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 14,932 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,702 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency

Related News

इंदौर में चंदन के पेड़ चोरी होने का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

निवाड़ी में दो बाइक में हुई जोरदार टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत

MP News: जबलपुर में ऑटो पर पलटा हाईवा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, घटना से नाराज लोगों ने लगाया जाम

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, पेड़ के नीचे बैठकर कर रहे थे बातचीत

उमरिया में भीषण सड़क हादसा, बस और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत

सतना में ट्रक और ट्रैक्टर में हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की दर्दनाक मौत

पिकनिक मनाने आए स्टूडेंट की बृहस्पति कुंड में डूबने से मौत, SDERF टीम ने निकाला शव

इंदौर में पिता ने अपने ही बेटे को उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला

नरसिंहपुर में युवक की मौत पर बवाल, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, ये है पूरा मामला

रायसेन में बस और एंबुलेंस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एंबुलेंस चालक की दर्दनाक मौत