भोपाल में रेस्तरां में आग लगी, कोई हताहत नहीं

4/19/2021 10:34:19 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक रेस्तरां में सोमवार शाम को आग लग गई। हालांकि, इसमें किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शहर में लगाये गये ‘कोरोना कर्फ्यू’ के कारण यह रेस्तरां ग्राहकों के लिए बंद था।
भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर नील ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हबीबगंज थानाक्षेत्र में एक बस स्टॉप के पास एक रेस्तरां में यह आग लगी।
उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह रेस्तरां शहर में लगाये गये ‘कोरोना कर्फ्यू’ के कारण ग्राहकों के लिए बंद था।’’ नील ने बताया कि आग शाम करीब पांच बजे चौथी मंजिल में बने रेस्तरां-सह-बार लगी, जो फाइबर शीटों से ढका था। दमकल गाड़ियों की मदद से एक घंटे में उसे बुझा दिया गया।
उन्होंने कहा कि आग से रेस्टरां का एयरकंडिशनरों को नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। आग से कितना नुकसान हुआ है, उसका आकलन नहीं हो पाया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News