पूजा अर्चना के बाद परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे पुष्यमित्र भार्गव, बोले- यह धन बल के खिलाफ आत्म बल की लड़ाई

7/6/2022 10:46:00 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के बीजेपी महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने सुदामा नगर स्थित मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। अपने मतदान करने से पहले बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव घर से निकलने के बाद पहले जूना गणेश मंदिर और फिर रंजीत हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और उसके बाद मतदान करने पहुंचे।

PunjabKesari

बीजेपी पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ उनकी धर्मपत्नी और उनके माता-पिता मौजूद थे। महापौर पद के प्रत्याशी भार्गव ने कहा इंदौर शहर में कितनी भी तेज बारिश क्यों ना उसके बावजूद ऐतिहासिक मतदान होगा और ऐतिहासिक जीत होगी।

PunjabKesari

वही कल विधानसभा 2 के हीरा नगर में हुए विवाद पर बोले कि यह धन बल के सामने आत्म बल की इस लड़ाई में पिछले दो-तीन दिन से धनबल और बाहुबल बौखलाया हुआ है। घबराहट में जितने प्रपंच हो सकते हैं वह कर रहे हैं। लेकिन मुझे विश्वास है सब अच्छा होगा। भार्गव से सवाल पूछा गया कि लक्ष्मी पुत्र और सरस्वती पुत्र के बीच में लड़ाई है तो उन्होंने कहा कि दोनों ही आराध्य देवियां है। यह लड़ाई धन बल के खिलाफ आत्म बल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News