SP ऑफिस पहुंचकर रेप पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश, बोले- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई, पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार

Monday, Jul 31, 2023-06:46 PM (IST)

कवर्धा (आदित्य श्रीवास्तव): कवर्धा एसपी ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक रेप पीड़िता वहां पर आत्मदाह करने पहुंच गई। युवती ने बताया की पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं ले रही है। युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर प्रदेश के कई शहरों में ले जाकर संबंध बनाए।

PunjabKesari, Chhattisgarh, Kawardha, Kawardha Police, Rape Victim, Relations Made in Hotel

बताया जा रहा है कि आरोपी और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ कई बार गंदा काम किया। लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। साथ ही आरोपी के परिजनों ने भी युवती से मारपीट की। जिसके चलते पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है।

PunjabKesari, न

आपको बता दें कि आरोपी को जेल भेज दिया गया था। लेकिन बाद में वह समन के द्वारा जेल से रिहा हो गया। जिसके चलते पीड़िता ने SP ऑफिस पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया, और आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और पीड़िता के बीच झूमा झटकी हुई। पुलिस ने माचिस बॉक्स और पेट्रोल के डिब्बा को छीनकर आत्मदाह करने से पीडिता को रोका। तो वहीं पीड़िता के आऱोपों को कवर्धा पुलिस ने निराधार बताया है, उन्होंने कहा है कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News