इंदौर में एक बार फिर सामने आया 3 तलाक का मामला, पुलिस ने पति के खिलाफ FIR दर्ज की
Wednesday, Nov 16, 2022-05:50 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में एक बार फिर 3 तलाक का मामल सामने आया। जिसमें घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी तो 3 बार तलाक तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया और घर से निकल दिया। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने पर की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरकार ने भले ही 3 तलाक पर कानून है। लेकिन 3 तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित करता था पति
टीआई अभय नीमा ने बताया कि बड़नगर की रहने वाली पीड़िता की शादी इंदौर के चन्दन नगर में 2014 में हुई थी। पीड़िता के तीन बच्चे भी हैं। शुरू में तो सब ठीक चला लेकिन उसके बाद उसका पति उसे छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित करने लगा और आये दिन उससे विवाद करता था। कल भी पति जब घर आया तो पीड़िता से विवाद करने लगा और पीड़िता को घर में ही 3 बार पीड़िता को तलाक तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया और उसे घर से निकल दिया।
पुलिस ने 3 तलाक देने वाले पति के खिलाफ दर्ज किया केस
पीड़िता अपने बच्चों को लेकर अपने घर बड़नगर गई और फिर वह से अपने परिजनों के पास था। इंदौर आकर चंदन नगर थाने में पति के खिलाफ 3 तलाक का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।