सिंगरौली में पार्षद चुनाव से 2 दिन पहले फायरिंग की खबर, बीजेपी पार्षद की स्कॉर्पियो कार पर चली गोली

Tuesday, Dec 30, 2025-09:24 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पार्षद चुनाव से ठीक 2 दिन पहले फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया है। बीजेपी पार्षद की स्कॉर्पियो कार पर फायरिंग से सनसनी फैल गई। मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

बीजेपी मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा की गाड़ी पर हमले का खबर

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात की बताई गई है। बीजेपी मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा के मुताबिक वो  वार्ड 34 से चुनाव प्रचार कर वापस आ रहे थे। इस दौरान वो निगाही यूनियन बैंक के पास स्कॉर्पियो वाहन को खड़ा कर दूसरी कार में बैठे थे।  तभी उन्हें तेज आवाज सुनाई दी, हालांकि रात में उन्हें यह नहीं समझ में आया कि गाड़ी पर किसी ने फायरिंग की है। घर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि वाहन के साइड का कांच टूटा था। कमलेश वर्मा ने सीट से कारतूस मिलने के बाद गोली चलने की शिकायत थाने में की है।

पुलिस ने घटना के संबंध में नहीं की  कोई आधिकारिक पुष्टि

घटना की जांच के लिए मंगलवार को मौके पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री भी पहुंचे। रीवा से आई FSL टीम भी SP के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी। वैसे पुलिस ने घटना के संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

हालांकि पंजाब केसरी से बात करते हुए कमलेश वर्मा ने बताया है कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। फिलहाल पार्षद चुनाव से पहले बीजेपी मण्डल अध्यक्ष के वाहन पर किसने और क्यों गोली चलाई यह जांच के बाद ही साफ होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News