लोग जिसे मामूली अजगर समझ रहे थे, वो दुनिया का सबसे जहरीला रसैल वाइपर निकला, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Saturday, Aug 27, 2022-12:27 PM (IST)

खंडवा(निशात सिद्दिकी): मध्य प्रदेश के खंडवा में वन विभाग की टीम जब अजगर सांप की सूचना पर उसे पकड़ने पहुंची तो टीम के होश उड़ गये।  वो कोई मामूली सांप नहीं बल्कि सबसे जहरीला सांप "रसैल वाइपर" था। यह भारत में पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे जहरीला सांप है। इसे दबौया सांप भी कहा जाता हैं। इसके काटने से कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो जाती है। खंडवा में ऐसे जहरीले सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया। 

PunjabKesari

खंडवा वन विभाग को कुछ लोगों ने फोन कर सिविल लाइन इलाके में अजगर होने की सूचना दी थी।  लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि जो सांप पीपल के पेड़ के पास है, वह  सांप अजगर से ज्यादा फुर्तीला है। जिस पर वनकर्मी ने फोन करने वाले व्यक्ति को आगाह करते हुए कहा था कि सांप से दूर रहना। जब वन विभाग की टीम पहुंची तो पता चला वह कोई मामूली अजगर नहीं, बल्कि का भारत का सबसे जहरीला सांप रसैल वाइपर है। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने जहरीला सांप रसैल वाइपर को पकड़ लिया। उसकी उम्र करीब साढ़े तीन साल बताई जा रही है।

PunjabKesari

वनकर्मी मलखान सिंह ने बताया कि फोन पर एक रहवासी ने सूचना दी थी कि सिविल लाइन इलाके में पीपल के पेड़ के पास सांप है। हम अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीपल के पेड़ के पास घूम रहे रसैल वाइपर को पकड़ लिया। वनकर्मी मलखान सिंह ने बताया कि रसेल वाइपर  दिखने में अजगर जैसा ही नजर आता है लेकिन यह अजगर से कई ज्यादा फुर्तीला और बेहद जहरीला होता हैं। मलखान सिंह  बताया कि रसेल वाइपर विश्व के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसके  जहर में हीमोटॉक्सिन होता है, जो खून को जमा देता है। काटने के दौरान यदि यह अपना पूरा जहर शरीर में डाल देता है तो मनुष्य की घंटे भर से भी कम समय में मौत हो सकती है। जो सांप खंडवा में पकड़ा गया है वो मादा प्रजाति का है। रसैल वाइपर को पकड़कर वनकर्मी अपने साथ ले गए और उसे जंगल में छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News