इस जिला अस्पताल में शुक्रवार को रिटायर्ड व प्राइवेट डाॅक्टर देंगे सेवा, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

11/22/2019 2:29:10 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह): डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सिंगरौली जिला अस्पताल में शुक्रवार को अब निजी या रिटायर्ड हो चुके चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दे सकेंगे। सिंगरौली जिले के कलेक्टर केवीएस चौधरी ने इस संबंध में एक पूरी रूपरेखा बनाकर अमल करने के निर्देश दिए हैं। सिंगरौली जिले के जिला अस्पताल में विशेषज्ञ सहित एनेस्थीसिया रेडियोलॉजिस्ट जैसे मुख्य विभाग में चिकित्सक मौजूद नहीं है।

PunjabKesari

वहीं इसे देखते हुए सिंगरौली कलेक्टर केवीएस चौधरी ने रणनीति तैयार कर निजी प्रैक्टिशनर डॉक्टर और सेवानिवृत्त हो चुके चिकित्सकों को पुनः जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देने के लिए कहा है।

PunjabKesari

वहीं इससे जिला अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा सके और स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएं इसके लिए बकायदा प्रति घंटे के हिसाब से सेवा शुल्क भी डॉक्टरों को दिया जाएगा। सेवा देने वाले डाॅक्टरों को भुगतान डीएमएफ फंड से किया जाएगा। इसके साथ ही जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति पूरे प्रदेश में एक अलग ही व्यवस्था जिला कलेक्टर कर रहे हैं। जो लोगों के लिए एक राहत भरा कदम है। लोग इसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News