MP में रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या! बाई और बेटी ने किया था भयानक षड्यंत्र

Wednesday, Nov 26, 2025-01:13 PM (IST)

रतलाम। (समीर खान): शहर में भय और आक्रोश का माहौल, जब रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी सागर मीणा को घेर लिया। पकड़ने के दौरान आरोपी ने टीआई अनुराग यादव की पिस्टल छीनने का प्रयास किया, जिसके बाद औद्योगिक थाना टीआई सत्येंद्र रघुवंशी ने आरोपी के पैर में गोली मारकर शॉर्ट एनकाउंटर किया।

कौन हैं आरोपी और षड्यंत्र में कौन शामिल?

आरोपी: सागर मीणा, 38 वर्ष, निवासी नागदा जंक्शन, पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज।

आरोपी पिछले चार दिनों से शिक्षिका के घर में घुसने की फिराक में था।

वारदात के पीछे थी लीला डामोर (काम वाली बाई) और उसकी बेटी मोना। दोनों ने सागर को घर में पैसों और गहनों की जानकारी दी और हत्या-चोरी का षड्यंत्र रचा।

मोना का सागर से करीबी रिश्ता भी सामने आया।

PunjabKesariहत्या की भयावह कहानी:

सोमवार तड़के आरोपी ने छत के जरिए घर में घुसा और वॉशरूम के पास घात लगाकर बैठ गया।

जैसे ही शिक्षिका किचन से निकलीं, पीछे से हमला कर उनका गला रेत दिया।

शिक्षिका घर में अकेली रहती थीं, पति का निधन 25 वर्ष पहले हो चुका था और कोई संतान नहीं थी।

 पुलिस की कार्रवाई:

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर बनी एसआईटी ने आरोपी को रावटी क्षेत्र में घेरा और गिरफ्तार किया। शॉर्ट एनकाउंटर में टीआई यादव और आरोपी दोनों मेडिकल कॉलेज में भर्ती।

अब लीला और मोना के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई जारी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News