MP में पुलिस सम्मान प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव: 2 दिन में 5 पुलिसकर्मी मौके पर ही सम्मानित
Thursday, Nov 27, 2025-10:42 AM (IST)
उज्जैन। मध्यप्रदेश पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए उज्जैन पुलिस ने ‘ऑन द स्पॉट अवॉर्ड सिस्टम’ लागू कर दिया है। अब किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर वहीं मौके पर सम्मान, नकद इनाम और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयोग है, जिसे उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने शुरू किया है।
नई व्यवस्था के लिए विशेष इनाम आदेश बुक तैयार की गई है। मात्र दो दिनों में ही 5 पुलिसकर्मियों को मौके पर ही अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है। एसपी शर्मा के अनुसार— “अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों का मनोबल तुरंत बढ़ना चाहिए, इसलिए अब इंतजार नहीं—तुरंत सम्मान।
अब नहीं दौड़ेंगी फाइलें
पहले अवॉर्ड की प्रक्रिया नोटशीट, स्टेनो की एंट्री और मंजूरी की लंबी प्रक्रिया से गुजरती थी, जिसमें 10–15 दिन लग जाते थे। कई बार फाइलें गुम हो जातीं और पुलिसकर्मी सम्मान से वंचित रह जाते थे। अब यह परेशानी खत्म कर दी गई है।
पुलिसकर्मियों की विशेषज्ञता भी होगी तय
किस पुलिसकर्मी ने किस क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया—जैसे साइबर क्राइम, अपराध निराकरण, हिस्ट्रीशीटर कार्रवाई—यह भी इनाम बुक में दर्ज होगा। इससे आगे किसी मामले में उसी पुलिसकर्मी की विशेषज्ञता का उपयोग किया जा सकेगा।
दो दिनों में 5 पुलिसकर्मी सम्मानित
* एसआई महेंद्र पाल सेंधव – अपराध निराकरण में उत्कृष्ट कार्य हेतु ₹500 व प्रमाणपत्र
* हेड कांस्टेबल महेश मालवीय, आरक्षक जीवन कटारिया – गुंडों/हिस्ट्रीशीटरों पर प्रभावी कार्रवाई पर सम्मान
आरक्षक वीरसिंह यादव, दामोदर पटेल – रात्रि गश्त के दौरान चाकूबाज़ को पकड़ा, ₹500-₹500 व प्रमाणपत्र
उज्जैन पुलिस की यह नई पहल न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ाएगी, बल्कि सही समय पर सम्मान देकर पुलिसकर्मियों का मनोबल भी दोगुना करेगी।

