मुरैना में दो बाइकों की भिड़ंत, तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत..
Wednesday, Aug 21, 2024-01:41 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तिलावली में देवगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइक टकरा गईं, घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई थी और दो युवक घायल हो गए थे। जिन को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था। यहां पर घायल दोनों युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, यह घटना मंगलवार की है।
मंगलवार को तिलावली का रहने वाला भानू सिकरवार और तिलवाली का रहने वाला छोटू बाइक से जा रहे थे, इस दौरान सोनू कुशवाह अपनी बाइक से तिलवाली गांव के मोड़ से गुजर रहा था दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए थे, तत्काल देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया ड्यूटी डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दो युवकों को ग्वालियर इलाज के लिए भेज दिया ,यहां पर ग्वालियर में इलाज के दौरान दोनों युवकों की भी मौत हो गई।