सिवनी में बड़ा हादसा टला: 108 एंबुलेंस पलटी, लोग बाल-बाल बचे
Sunday, Sep 14, 2025-02:24 PM (IST)

सिवनी। (पवन डेरिया): जिले के सुनवारा लामटा के पास शनिवार को उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब तेज रफ्तार से जा रही 108 एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस लखनादौन से लौट रही थी। इसी दौरान ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हट गया और एंबुलेंस पलट गई।
गनीमत रही कि उस समय एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां सड़क की स्थिति बेहद खराब है। इसी कारण इस मार्ग पर पहले भी कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।