नागा साधु बनकर लूटने पहुंचे लुटेरे! उज्जैन पुलिस ने 30 मिनट में खोला भस्म लूट का राज़

Wednesday, Nov 12, 2025-12:44 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल ठाकुर): धार्मिक नगरी उज्जैन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां साधु के पवित्र वेश का दुरुपयोग कर लूटपाट करने वाले अंतर-राज्यीय गिरोह को पुलिस ने घटना के 30 मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

क्या था मामला:

ग्राम कालियादेही निवासी मंसूर अली पटेल ने डायल 112 पर सूचना दी कि सात अज्ञात लुटेरों में चार साधु वेशधारी थे, जिन्होंने निमनवासा मोड़ पर कार रोककर ₹1 लाख की दो सोने की अंगूठियां और ₹5,000 नगद लूट लिए। आरोपियों ने फरियादी को धमकाया — भस्म कर देंगे! और सिल्वर अर्टीगा कार से फरार हो गए।

पुलिस की तत्पर कार्रवाई:

सूचना मिलते ही उज्जैन पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर दी। थाना नरवर पुलिस ने पालखंदा चेकिंग पॉइंट पर संदिग्ध कार को रोका और दिल्ली-हरियाणा के सात बदमाशों को धर दबोचा।

PunjabKesari

 गिरफ्तार आरोपी:

अली नाथ (20, हरियाणा)
मगन नाथ (19, दिल्ली)
 अरुण नाथ (25, हरियाणा)
 राजेश नाथ (41, दिल्ली)
 रुमाल नाथ (60, दिल्ली)
 बिरजू नाथ (45, दिल्ली)
 राकेश कुमार (45, दिल्ली)

 बरामदगी:

दो सोने की अंगूठियां

₹5,000 नगद

लूट में प्रयुक्त अर्टीगा कार

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह ने उज्जैन, घटिया, देवास और शाजापुर में भी इसी तरह की वारदातें की हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

एसपी प्रदीप शर्मा का बयान:

उज्जैन में अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर वक्त सतर्क है। नागरिक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना डायल 112 पर दें — आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी है।

संतों की नगरी में साधु वेश में लूट की साजिश — पर 30 मिनट में उज्जैन पुलिस की ‘फास्ट एक्शन टीम’ ने दिखाया दम!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News