खंडवा में पुलिस की वर्दी में आए लुटेरे, दिनदहाड़े बीच शहर में कपड़ा व्यापारी के साथ लूटपाट कर भागे

Wednesday, Nov 12, 2025-06:17 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। जैन हॉस्पिटल के सामने दो बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी पर देसी कट्टा अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस बनकर व्यापारी से बदमाशों ने सोने की चेन और अंगूठी छीनी और विरोध करने पर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे व्यापारी के सिर में गंभीर चोट आ गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, डीएसपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

PunjabKesari

दरअसल घटना पदामनगर थाना क्षेत्र के जेन नर्सिंग होम के सामने की बताई जा रही है। भाजपा नेता के भाई असमत गुरबाणी अपने घर से दुकान के लिए निकला था। तभी रास्ते में बदमाश बोले कि रुको हम पुलिस वाले हैं आगे लूट की वारदात हुई है। आप अपनी सोने की चीजें उतार कर यहां लिखवाओ। बदमाशों ने चेन उतरवाकर अपने पास रख ली। तभी व्यापारी को शक हुआ और चेन वापस मांगनें पर बदमाशों ने कमर से कट्टा निकालकर व्यापारी के सिर पर हाथ के कड़े से हमला कर दिया। व्यापारी जमीन पर गिर गया उसे चोट आई। इससे पहले कि वो चिल्लाता बदमाश वहां से भाग निकले।

PunjabKesari

इस वारदात के बाद शहर के व्यापारियों में रोष फैल गया और थाने में भीड़ इकट्ठा हो गई। व्यापारी संगठनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे और बताया कि 12 के आसपास कपड़ा व्यापारी असमत गुरबाणी अपने घर से दुकान जा रहे थे। इसी बीच जेन नर्सिंग होम के पास पहुंचे तभी दो लोग बाइक से उनके पास आए और अपने आप को पुलिस बताते हुए उससे धोखे से सबकुछ छीन लिया और विरोध करने पर कड़े से हमला किया।

वहीं खंडवा एस पी मनोज कुमार राय ने कहा कि इस पूरी कड़ी को सुलझाने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शीघ्र ही आरोपियों तक पहुंच जाएंगे। शहर में दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। व्यापारियों सहित शहरवासियों में आक्रोश पनप रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस इस घटना में शामिल बदमाशों को कब तक बेनकाब कर पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena