संघ प्रमुख मोहन भागवत 10 अगस्त को आएंगे इंदौर, कैंसर अस्पताल का करेंगे लोकार्पण

Friday, Aug 08, 2025-07:26 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 10 अगस्त को इंदौर के माधव सृष्टि गुरुजी न्यास में कैंसर इंटीग्रेटेड भारतीय आयुष चिकित्सा पद्धति भवन का लोकार्पण करेंगे। उनके इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मोहन भागवत यहां आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, नेचुरोपैथी, गर्भ संस्कार और कैंसर रेडिएशन भवन का लोकार्पण करेंगे।

PunjabKesari

मुकेश हजेला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज समाज में जिस तरह से कैंसर के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, उसको लेकर यहां पर कैंसर मरीजों के लिए सुविधा मुहैया की जाएगी, जिसमें कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और अलग-अलग कैंसरों की मैमोग्राफी का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भवन को नए इलाज का रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। रिसर्च सेंटर में यहां के डॉक्टर और बाहर के डॉक्टर का नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम भी होगा। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस नए भवन के माध्यम से अच्छा इलाज मरीजों को दिया जा सके।

PunjabKesari

माधव शास्त्री गुरु न्यास मनीषी श्रीवास्तव ने बताया कि 2019 में माधव सृष्टि प्रथम चरण का शुभारंभ हुआ था तत्कालीन सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी द्वारा इसका शुभारंभ किया गया था, और इसके सफलता के बाद अब द्वितीय चरण का कार्य शुभारंभ 10 अगस्त को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा किया जाएगा। इस नए भवन में मिलने वाली सुविधा,जहां प्राचीन पद्धति से होने वाले इलाज को बढ़ावा देगी तो वही मरीजों को भी इसका खासा लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News