सनातन और देश सिर्फ RSS के कारण जिंदा, आजकल घूमने वाले गांधी नकली- कैलाश विजयवर्गीय

Thursday, Oct 02, 2025-05:58 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : आज देशभर में विजयादशमी और गांधी की जयंती एक साथ मनाई जा रही है। इस दौरान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि देश यदिन बचेगा तो आरएसएस के कारण ही बचेगा। ये सनातन की वजह से जिंदा है और इसकी वजह से ही जिंदा रहेगा। वहीं उन्होंने असली नकली गांधी पर बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया।

आजकल घूमने वाले गांधी नकली- विजयवर्गीय

वहीं इस दौरान विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी जमाने में मध्य प्रदेश की पहचान भोपाल गैस कांड से थी। लेकिन अब  एमपी की पहचान क्लीन इंदौर से है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान में गांधीजी के चश्मे को प्रतिक के तौर पर लिया है। जो नकली गांधी घूम रहे है उनका उससे कोई सम्बन्ध नहीं, असली गांधी जो थे उनका चश्मा स्वच्छ भारत में है।

इस दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट की बात करते हुए कहा कि ये देश यदि बचेगा तो सिर्फ RSS के कारण बचेगा, ये सनातन जिन्दा रहेगा तो सिर्फ RSS के कारण रहेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में एक लाख युवाओं को RSS से जोड़ेंगे और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करवा कर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News