सरताज ने छोड़ा भाजपा का दामन, कांग्रेस ने बनाया होशंगाबाद से उम्मीदवार

11/8/2018 5:12:38 PM

भोपाल: होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा से टिकट की चाह रखने वाले BJP के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सरताज सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह ने मीडिया के समक्ष कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही इस पार्टी के टिकट पर होशंगाबाद से विधानसभा चुनाव लड़ने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार को होशंगाबाद विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस की ओर से नामांकनपत्र दाखिल करेंगे।

PunjabKesari
 

बीजेपी की आज जारी सूची में भी अपना नाम ना देखकर विधायक सरताज सिंह की आंखें छलछला उठीं थी। सरताज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि इस तरह घुट-घुटकर नहीं मरेंगे। वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। सरताज सिंह सिवनी मालवा से टिकट के फिर दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने उम्र के पैमाने के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया। उनका मंत्री पद भी इसी वजह से गया था। टिकट की आशा में उन्होंने आज होशंगाबाद में SBI में खाता भी खुलवा लिया था और कांग्रेस के राजेन्द्र ने उनके नाम से नामांकन पत्र भी ले लिया है। नामांकन पत्र दाख़िल करने की 9 नवंबर को आखिरी तारीख है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News