सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद

Wednesday, Oct 04, 2023-12:15 PM (IST)

सतना (अनमोल मिश्रा): सतना शहर के बीचों-बीच बनी पिंकी कलेक्शन की दो मंजिला जर्जर बिल्डिंग मंगलवार की देर रात अचानक भरभराकर ढह गई। हादसे में बिल्डिंग के अंदर मौजूद एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि बिल्डिंग के मालिक, उनके दो बेटे, कर्मचारी सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया। हादसे में मकान मालिक की बड़ी लापरवाही यह है कि बिल्डिंग जर्जर थी लेकिन उसके बावजूद भी मकान मालिक उसके अंदर नव निर्माण करवा रहा था। इसी वजह से यह हादसा हुआ।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश सतना जिले में शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारी चौक स्थित पिंकी कलेक्शन नामक दो मंजिला बिल्डिंग मंगलवार की देर रात अचानक धराशायी हो गई, यह बिल्डिंग नरेंद्र सबनानी की है। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के अंदर पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग अचानक गिर गई। इमारत में मौजूद, बिल्डिंग के मालिक नरेंद्र सबनानी, उनके दो बेटे सहित पुनर्निर्माण करने वाले मिस्त्री और 3 मजदूर मलबे में दब गए। जिनमें से चार लोगों को पहले ही आसानी से निकाल लिया गया था, वहीं 3 मजदूर मकान के मलबे में दबे थे, जिनमें एक मजदूर की मौत हो गई। 2 अन्य मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर सकुशल बाहर निकला लिया गया। इस घटनाक्रम में निगम प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन एवं मैनपॉवर के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 8 घंटे तक चला।

PunjabKesari

बता दें कि बिल्डिंग जर्जर थी लेकिन उसके बावजूद भी मकान मालिक के द्वारा बिल्डिंग के अंदर दीवारों को तोड़कर पुनर्निर्माण कराया जा रहा था। यही वजह है कि बड़ा हादसा बनकर सामने आया है, और एक मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News