डबरा में एसबीआई का एटीएम उखाड़ कर चोर फरार, मशीन में थे 7 लाख रुपए
Thursday, Nov 28, 2024-11:00 AM (IST)
डबरा। (भरत रावत): शहर के पिछोर तिराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम चोरी की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है। एसबीआई शाखा ने पुलिस को सूचित किया है कि चोरी की गई एटीएम मशीन में 7 लाख रुपये थे। अज्ञात चोर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को एटीएम मशीन को उखाड़कर फरार हो गए। पुलिस प्रशासन के लिए यह घटना एक बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि यह डबरा में एटीएम चोरी की पहली बड़ी घटना नहीं है। हालांकि, पहले जिस घटना का उल्लेख किया जा रहा था, जिसमें 23 लाख रुपये की चोरी का दावा किया गया था, अब उसमें नया तथ्य सामने आया है। 2022 में हुई इस घटना में एटीएम को काटने की कोशिश की गई थी, लेकिन पैसे चोरी नहीं हुए थे। यह जानकारी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।
पुलिस ने जांच की तेज
सिटी पुलिस थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कहा कि पुलिस चोरों की गिरफ्तारी और एटीएम की बरामदगी के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। वहीं, ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, जिससे नागरिकों में चिंता बढ़ गई है। पुलिस अब निगरानी तंत्र को मजबूत करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की दिशा में काम कर रही है।