स्कूल बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल

Tuesday, Jan 10, 2023-01:19 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां स्कूल बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए एम वाय अस्पताल भर्ती कराया गया। लसूड़िया पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल पूरा मामला इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के ओमेक्स बायपास का है। जहां खजराना के रहने वाले प्रदीप अपने साथी के साथ बाइक से अपने काम पर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कूल की बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही प्रदीप का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। वही लसूड़िया पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News