प्रभुराम चौधरी की माता जी की शोक श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सिंधिया, बोले- मेरे चौधरी परिवार से आत्मीय संबंध
Tuesday, Nov 11, 2025-09:55 PM (IST)
रायसेन (शिवलाल यादव): सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी की माता जी के निधन के बाद श्रीराम परिसर में शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। माताजी सुमंत्रा देवी का चौधरी परिवार के लिए किए गए योगदान को याद किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सिंधिया ने कहा कि वो चौधरी परिवार को अपने परिवार की तरह मानते है। उन्होंने डॉ चौधरी परिवार को दुख की घड़ी में धैर्य और ढांढस बंधाया। उनके साथ मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर और तुलसी सिलावट ने तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित ककेर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।

