पुलिस ने पकड़ा 2 हजार गायों की खाल से भरा ट्राला

Wednesday, Jul 18, 2018-11:11 AM (IST)

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित ग्राम रातड़िया से दो हजार गायों की खालों से भरा ट्राला लेकर कोलकाता जा रहे, ,तीन लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रॉला जब्त कर लिया है। तीनों आरोपितों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूछताछ में जुटी है। एएसपी प्रमोद सोनकर ने बताया कि मंगलवार शाम सूचना मिली थी कि ग्राम रातड़िया से एक ट्रॉले में गाय की खालें भरकर कोलकाता ले जाई जा रही हैं।

PunjabKesari

इस पर बड़नगर रोड पर मोहनपुरा के समीप ट्राले को रोककर उसकी तलाश ली गई, तो उसमें 500 बंडल गाय की खालें मिलीं। एक बंडल में चार खालें थीं। इस प्रकार दो हजार खाल बरामद की गईं। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर नरेंद कुमार  निवासी मंगलपुर कानपुर, क्लीनर उमेश पुत्र रामभजन प्रजापत निवासी कानपुर और रवि पुत्र कन्हैयालाल निवासी जांसापुरा) को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की गई। एएसपी सोनकर का कहना है कि खालों को कोलकाता भेजा जा रहा था, जहां इससे जूते बनाए जाते।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News