
पत्थरों से सिर कुचली लाश मिलने से फैली सनसनी, अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस
11/29/2022 4:51:58 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक महिला का पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। आज सुबह लोगों ने जब महिला की लाश खून से सनी गली में पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने महिला के शव को पहले पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। वही पुलिस अधिकारी आस पास के लोगों से पूछताछ कर महिला की पहचान करने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि महिला को पहले लोगों ने पास की गली में कुछ महीनों पहले देखा था हालांकि पहचान होने के बाद ही पूरी हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा कर हत्या करने वाले अपराधी तक पहुंच सकेगी।
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र की लड्डू वाली गली में अज्ञात आरोपी ने एक महिला की सिर पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। महिला की पहचान अब तक तो नहीं हुई है। वही पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द ही महिला की पहचान कर ली जाएगी। वही जब आज सुबह लोगों ने महिला की लाश को देखा तो अफरा तफरी सी मच गई थी जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। महिला की हत्या किसने की है पुलिस आरोपी का भी पता लगाने में जुटी है। वही सबसे पहले पुलिस महिला की पहचान करने में लगी है जिसके बाद महिला की पूरी जानकारी पुलिस को मिलेगी उसके बाद ही पुलिस आरोपी तक पहुंच सकेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CM योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, एक साल के लिए सभी 75 जिलों के प्रभारी मंत्री तय कर सौंपी जिम्मेदारी

योगी सरकार के मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी: जनपदों में जाकर करेंगे जनता से संवाद, जानेंगे जमीनी हकीकत

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से उठाएंगे हिमाचल के हिस्से की जमीन का मामला : सुक्खू

दर्दनाक हादसा: दो कारों की टक्कर में 3 की मौत, कई लोग हुए घायल