7 महीने पहले जंगल में मिली महिला की अधजली लाश का सनसनीखेज खुलासा, पति ने दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या

Monday, Sep 02, 2024-01:06 PM (IST)

धमतरी (पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भोबलाबाहरा मारागांव सीसी रोड से 20 किलोमीटर की दूरी पर दिनांक 7-2-2024 को जंगल में एक 30 वर्षीय महिला की जंगल में अधजली लाश मिली थी। वही थाना दुगली जिला धमतरी ने मर्ग कायम मामले को जांच में लिया था। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने खुलासा किया था कि मृत महिला के सिर,गर्दन,पेट में गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हुई है। वही इस हादसे के बाद जिले की पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पताशाजी कर रही थी। वही जिले की पुलिस को 8 महीने बाद बड़ी सफलता हाथ लगी। महिला के कत्ल के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

उप पुलिस अधीक्षक सुशील नायक ने बताया कि मृत महिला जयंती नेताम की हत्या, स्वयं महिला के पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की है और थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर में गुम होने की महिला की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। वही धमतरी जिले की पुलिस द्वारा लगातार मृत महिला जयंती नेताम के हुलिया उम्र पहनावे के हिसाब से लगातार छत्तीसगढ़ से संचालित समाधान पुलिस एप में छत्तीसगढ़ के जिला गरियाबंद,बीजापुर,सुकमा,कोंडागांव, कांकेर,जयपुर,बस्तर,राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, कबीरधाम,महासमुंद,नारायणपुर,मोहला, मानपुर,सूरजपुर,बलरामपुर सभी जिले के गुम इंसान के हुलिया और पहनावे का मिलान किया गया। तब महिला की पहचान भानुप्रतापपुर में गुमशुदा जयंती नेताम पति मनराखन नेताम के रूप में की गई।

PunjabKesari

वही मुखबीर की सूचना के आधार पर महिला के पति से पूछताछ करने पर आरोपी पति ने गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस ने मृत महिला के पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पति मनराखन नेताम ने सारी घटना बताते हुए अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि इस पूरी हत्या में महिला के पति के साथ उसका दोस्त रामदेव सलाम ने मिलकर इस महिला को मार कर उसे जलाकर पूरी घटना को अंजाम दिया है और थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम मनराखन नेताम,उम्र 48 वर्ष, मोहगांव निवासी और दूसरा आरोपी रामदेव सलाम उम्र 30 वर्ष जो मोहगांव भानुप्रतापपुर कांकेर निवासी बताया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News