Video- सिवनी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, करोड़ों के जेवरात व नकदी की जब्त

Thursday, Nov 15, 2018-04:20 PM (IST)

सिवनी: प्रदेश में आचार संहिता के चलते पुलिस-प्रशासन सजग हो गया है। जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी की जा रही है। सिवनी के लखनादौन में पुलिस चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो वाहन से 126 किलो चांदी और 03 किलो 71 ग्राम के सोने के आभूषण के साथ एक लाख ग्यारह हजार रुपए कैश भी बरामद हुआ है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर पुलिस और एस एस की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आदेगांव के व्यापारी घनश्याम प्रसाद सोनी के स्कॉर्पियो वाहन एमपी 21 सीए 3675 की तलाशी ली गई, जिसमें से 126.105 किलोग्राम चांदी एवं 03 किलो 71 ग्राम सोने के गहने जब्त किए गए। इनकी बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा, व्यापारी से एक लाख ग्यारह हजार रुपए कैश भी पकड़े गए। इतने गहनों और रकम के बारे में जब व्यापारी से पूछा गया तो उसके पास कोई रसीद या पुख्ता कागजात नहींं मिला। मामला इनकम टैक्स विभाग और निर्वाचन आयोग को सौंप दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News