छिंदवाड़ा से कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी इस नेता ने थामा भाजपा का दामन
Tuesday, Mar 19, 2024-04:44 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): कमलनाथ के गढ़ में भाजपा ने एक और बड़ी सेंधमारी की। अमरवाड़ा विधानसभा के कांग्रेस नेता शहवाल खान भाजपा का दामन थाम लिया। कांग्रेस नेता आज सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। कैलाश विजयवर्गीय के सामने सभी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
बता दें कि कांग्रेस नेता शहवाल खान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी और अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक के खास थे। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।