सिविल सर्जन के चेहरे पर कालिख पोतने वाले शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

Tuesday, Nov 04, 2025-12:01 PM (IST)

सीधी (सूरज शुक्ला) : सीधी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. खरे के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जमोड़ी पुलिस ने कालिख पोतने वाले शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विवेक को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनको जमानत नहीं मिली और उन्हें सीधा जेल भेजा गया। जमोड़ी पुलिस ने विवेक पांडे का मेडिकल परीक्षण कराया। इसके उपरांत पुलिस ने अस्पताल चौराहे पर पैदल मार्च करवाया।

PunjabKesari

बता दे कि विवेक पांडे ने सिविल सर्जन डॉ. खरे पर कालिख पोती थी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पुलिस का कहना है कि यह कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है, और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

PunjabKesari

सीधी सिविल सर्जन के चेहरे पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी थी और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस कांड को करने के बाद शिवसेना प्रमुख विवेक पाण्डेय थाने में सरेंडर करने भी पहुंच गए। आरोप है कि जिला अस्पताल की अव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं में गिरावट और निजी नर्सिंग होम की बढ़ती निर्भरता को लेकर शिवसेना नेता पहले से ही नाराज़ चल रहे थे। बताया जा रहा है कि लंबे समय से शिकायतें करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण यह प्रदर्शन उग्र रूप ले गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News