OMG! MP में जाम में फंस गई ट्रेन, सिग्नल आउटर पर खड़ी रही इंटरसिटी, यात्री पैदल पहुंचे स्टेशन
Wednesday, Nov 05, 2025-01:30 PM (IST)
छतरपुर। जिले के हरपालपुर में मंगलवार को एक अजीब स्थिति देखने को मिली, जब उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस सड़क जाम में फंस गई। बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग का गेट समय पर बंद नहीं हो सका, जिसके चलते ट्रेन को आउटर सिग्नल पर करीब 10 मिनट से अधिक समय तक खड़ा रहना पड़ा।
इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक के सहारे पैदल ही स्टेशन तक पहुंच गए। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें यात्री बैग लेकर पटरियों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हरपालपुर क्रॉसिंग पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन इस बार स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ट्रेन तक को रुकना पड़ा। मामले पर रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू करने की बात कही है।

