शोभा ओझा का आरोप- ''BJP दे रही अपराधियों को संरक्षण, पार्टी में पैसे कमाने की हवस''

2/25/2019 10:45:48 AM

भोपाल: चित्रकूट में दो जुड़वां बच्चों की हत्या से पूरा प्रदेश दहला हुआ है। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि 'हम सभी चित्रकूट से अपहृत हुए दो मासूम जुड़वा बच्चे श्रेयांश और प्रियांश की दर्दनाक मौत से स्तब्ध हैं। कांग्रेस पार्टी और समूचे प्रदेश की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।' उन्होंने कहा कि 'प्रदेश सरकार उन हत्यारे अपहरणकर्ताओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी इसके लिए हम आश्वस्त हैं।' इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर आरोप लगाए।


PunjabKesari


बीजेपी ने दिया अपराधियों को संरक्षण
ओझा ने कहा कि एमपी में पिछले 15 वर्ष बीजेपी की सरकार रही और उस दौरान अपराधियों, गुंडों और बदमाशों को भाजपा सरकार ने न सिर्फ खुलकर समर्थन किया, बल्कि वे सभी बदमाश भाजपा, बजरंगदल और आरएसएस में शामिल होते चले गए। आज सरकार बदलने पर सच्चाई सामने आ रही है। प्रदेश में होने वाली हर आपराधिक मामलों में कहीं न कहीं से बीजेपी समर्थित अथवा आरएसएस और उसके आनुषांगिक संगठनों के नेताओं और समर्थकों के नाम सामने आ रहे है जो बेहद शर्मनाक है।' 

PunjabKesari

 

हत्याकांड में बीजेपी नेताओं का हाथ- ओझा
उन्होंने कहा कि 'चित्रकूट के इस अपहरण और हत्या के मामले में भी बजरंगदल का कार्यकर्ता पद्म शुक्ला का नाम आया है जो इस घटना का मास्टरमाइंड है। पद्म शुक्ला भाजपा नेताओं का करीबी माना जाता है। अपहरण में जो बोलेरो गाड़ी इस्तेमाल हुई है उसमें बीजेपी का झंडा लगा हुआ था। इससे साफ है कि चित्रकूट के मासूम हत्यकांड में भी बीजेपी के नेताओं का हाथ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को पैसे कमाने की इतनी हवस हो गई थी कि वे अपहरण और हत्या जैसे मामलों में अपने आप को शामिल कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News