सिरफिरे आशिक ने नर्सिंग की छात्रा का रास्ता रोका...सिर पर फूल बरसाए और कहा धर्म परिवर्तन करके मुझसे शादी कर लो, वर्ना...

Tuesday, Sep 06, 2022-02:24 PM (IST)

खंडवा(निशात सिद्दिकी): मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्सिंग की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।  छात्रा का आरोप है कि एक युवक उसका पीछा करता है। सिरफिरे ने उसे रास्ते में रोककर सिर पर फूल बरसाए औक धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। साथ ही उसने शादी का प्रस्ताव भी रखा। छात्रा ने शोर मचाया तो युवक वहां से भाग गया। छात्रा ने हिंदू संगठन के लोगों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

PunjabKesari

खंडवा में एसएम कॉलेज की नर्सिंग की एक छात्रा ने पुलिस में लिखाई शिकायत के अनुसार, आरोपी उसी के गांव का रहने वाला जांबाज उर्फ मोनू मंसूरी है। जो  लगातार उसका पीछा करता है और उससे शादी करने की बात कहता है। आज भी उसने ऐसी ही हरकत की। एक युवक ने उसे रास्ते में रोका और फिर उसके सिर पर फूल बरसाए और शादी का प्रस्ताव रखा और कहा कि तुम अपना धर्म परिवर्तन कर लो। छात्रा ने आरोप लगाया कि मोनू मंसूरी में उसका मोबाइल नंबर किसी से ले लिया और उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर धमकाता रहता है कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसे जान से मार देगा। छात्रा ने कहा कि मोनू ने उस पर एसिड फेंकने की भी धमकी दी है।

PunjabKesari

इधर पीड़ित छात्रा की शिकायत पर खंडवा के सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर लिया गया है। खंडवा सीएसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि एक युवती ने कोतवाली थाने आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आशापुर का रहने वाला मोनू मंसूरी उसका रोज पीछा करता है । छात्रा क्योंकि नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करती है इसलिए वह रोज खंडवा आती है । सीएसपी ने कहा कि छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने आज एसएन कॉलेज के सामने उससे छेड़छाड़ की और उसे धर्म बदलकर शादी करने के लिए बोला और अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। हम ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News