Indore के चिड़ियाघर में छह भेड़ियों की मौत, रेबीज फैलने से मचा हड़कंप
Friday, Apr 01, 2022-06:49 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamala Nehru Zoological Museum Indore) में उस समय हड़कंप मच गया, जब रेबीज से 6 भेड़ियों की मौत (Wolves die from rabies) हो गई। दो अन्य भेड़िये सामान्य हैं। लेकिन फिलहाल दोनों को निगरानी में रखा गया है। माना जा रहा है कि इन भेड़ियों ने एक दूसरे को काटा और लार के जरिये इनमें रेबीज फैल गया। फिर एक के बाद एक 6 भेड़ियों की मौत हो गई। इंदौर जू से गुरुवार शाम बुरी खबर आई जब 6 भेड़ियों की मौत (6 wolves die in Indore zoo) हो गई। चिड़ियाघर प्रबंधन के मुताबिक, इन भेड़ियों में रेबीज फैला और यही उनकी मौत का कारण बना।
रेबीज से हुई भेड़ियों की मौत
चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि संभवतः किसी भेड़िये में रेबीज का वायरस इनएक्टिव था लेकिन बदलते मौसम या शारीरिक परिवर्तन के चलते ये वायरस एक्टिव हुआ और फिर लार के जरिये इन भेड़ियों में रेबीज फैला। माना जा रहा है कि भेड़ियों ने एक दूसरे को काटा भी और उससे भी भेड़िये एक दूसरे से संक्रमित हुए और उनकी मौत हो गई। हालांकि 6 भेड़ियों की एक साथ मौत होने से चिड़ियाघर में हड़कंप की स्थिति है।
अन्य जानवारों के बाड़े में एंटी वायरस सॉल्यूशन का छिड़काव
इंदौर चिड़ियाघर में अब 2 भेड़िये बचे हैं। प्रबंधन के मुताबिक बाकी बचे 2 भेड़ियों की स्थिति सामान्य है। लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है। इन दोनों भेड़ियों का रेबीज टेस्ट भी किया गया है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा भेड़िये के बाड़े और उसके आसपास के जानवारों के बाड़े में एंटी वायरस सॉल्यूशन (anti virus solution) का छिड़काव भी किया गया है, ताकि बीमारी दूसरे जानवरों में ना फैले। रेबीज लालसा न्यूरोट्रॉपिक वायरस (rabies craving neurotropic virus) के संक्रमण से होती है। जब रेबीज वायरस से ग्रसित जानवर किसी अन्य जानवर को काटता है, तब ये वायरस उसके लार के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। फिलहाल महू वेटनरी कॉलेज (Mhow Veterinary College) के डॉक्टरों को इंदौर जू बुलाकर मृत भेड़ियों का पोस्टमॉर्टम किया गया है। इसके बाद पूरी एहतियात के साथ इन भेड़ियों का अंतिम संस्कार किया गया।