8 साल की मासूम को सांप ने काटा, अस्पताल में तोड़ा दम
Monday, May 29, 2023-10:55 AM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में देर रात घर में सोते समय एक 8 साल की बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना जिले के बमीठा थाना क्षेत्र की चंद्रनगर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटी टपरियन की है। जहां के निवासी प्रवीण की 8 वर्षीय पुत्री आदना को रात के वक्त जहरीले सांप ने काट लिया था। घटना के बाद परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में बच्ची का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
बच्ची के परिजन बाबूलाल ने बताया कि घटना के वक्त बच्ची अपने घर में सो रही थी तभी उसे जहरीले सांप ने काटा और इसके बाद उसकी मौत हो गई। जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।