Narmada Ghat पर ''भगवा'' का पहरा, चप्पल पहनकर नर्मदा में घुसे कुछ युवकों को घाट से खदेड़ा
5/8/2022 1:31:31 PM

जबलपुर (विवेक तिवारी): जबलपुर में हाल ही में एक वीडियो (Video) सामने आया है। जिसमें नर्मदा के घाट (narmada ghat) पर मुस्लिम समुदाय (muslim community) के कुछ युवकों को घाट से खदेड़ा जा रहा है। जिलहरी घाट पर गर्मी के दिनों में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला, पुरुष तैराकी सीखने, स्नान करने यहां के घाटों पर पहुंचते हैं। लेकिन हिंदूवादी संगठन (hinduism organization) का आरोप है कि पुण्य सलिला मां नर्मदा (narmada) के इस पावन तट को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अय्याशी का अड्डा बना लिया है।
तैराकी सीखने, नहाने वाली महिला, लड़कियों से छेडख़ानी की जा रही है। तैराकी प्रशिक्षण के दौरान मुस्लिम युवकों (muslim youth) की टोली जमघट लगा लेती है, जिसमें से कई युवक शराब के नशे में भी चूर रहते हैं। हिंदू धर्मसेना (hindu dharmsena) का आरोप है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो (Video) में कुछ लोग ऐसे तत्वों को खदेड़ भी रहे हैं। सरकार से मांग भी की जा रही है कि हिंदुओं (hindus) की पवित्र नदी (Holy River) के घाटों पर ऐसे लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाए। यह पहला मौका है जब नर्मदा नदी (narmada river) को लेकर इस तरह की बात सामने आई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

Fatehpur : गांव भाटी में अचानक आग की चपेट में आया घर, पूरी तरह हुआ तबाह

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर