पिता की डिग्री पर बेटा बना डॉक्टर, पेड़ों के नीचे कर रहा कोरोना मरीजों का इलाज

5/7/2021 4:54:21 PM

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): भले ही आजादी के 74 साल बीत गए हो, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में आज भी बदहाली की तस्वीरें देखने को मिलती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी अंधी स्वास्थ्य सेवाओं से मुक्त नहीं कराया जा सका है। यहां अभी बिना डिग्री और बिना प्रशिक्षण के लोग डॉक्टर बनकर अस्पताल चला रहे हैं और लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के नटेरन तहसील के वर्धा गांव में जहां पेड़ों के नीचे झोलाछाप डॉक्टर कोरोना काल में मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

PunjabKesari

मानवता को शर्मसार करती है यह तस्वीरें विदिशा से सामने आई है जहां पिता की डिग्री से बेटा इलाज कर रहा है। उसका कहना है कि पिता जी जो काम करते थे मैं भी वहीं कर रहा हूं। लेकिन हैरानी की बात है कि डॉक्टर बगैर डिग्री के मरीजों में ड्रिप लगा रहे हैं। पेड़ के नीचे ड्रिप लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

PunjabKesari

जबकि विदिशा जिले में मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू हो चुका है लेकिन ग्रामीण इलाके के लोग आज भी इन बिना डिग्री वाले डॉक्टरों के चंगुल में फंसे हुए हैं, ना जाने कितने लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं, जो सिर्फ आंकड़ों में छुपकर रह जाती हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News