मीडिया ट्रॉयल और सामाजिक दवाब के चलते बेटे ने किया प्रायश्चित, मां का अस्थि-कलश लेकर इलाहाबाद हुआ रव

Friday, Jan 31, 2020-03:59 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से 2 दिन पूर्व मानवता को शर्मसार और रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक बेटे ने अपनी मां का अंतिम संस्कार अपने घर से करने के लिए मना कर दिया था। उसका आरोप था कि उसकी पत्नी उसे ऐसा करने से मना कर रही है।

PunjabKesari

वहीं अब मीडिया में मामला तूल पकड़ने के बाद और सामाजिक दबाव बनने पर बेटे को अब समझ में आया है। वहीं इसके बाद अब उसने प्रायश्चित कर लिया है और मां की अस्थियों से माफी मांगते हुए आगे के सारे कार्य खुद करने का फैसला किया है। वहीं बेटा अब दर्शना आश्रम परिवार के साथ अपनी मां की अस्थियां लेकर इलाहाबाद के लिए रवाना हो गया है। उसके साथ वृद्धाश्रम के लोग भी उपस्थित रहे और साथ में गए।

मां की मौत के बाद अब बेटे को समझ में आ गया कि घर-परिवार-समाज-मानवता क्या होती है। वहीं वृद्धाश्रम वालों का भी यही मानना है कि जब बेटा तैयार हो गया है तो अब हमें भी खुशी है और अच्छा लगा कि बेटा सुधर गया है और मां की सारी रस्में निभाने की जिम्मेदारी ली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News