जुए के फड़ में दबिश के दौरान युवक की मौत - SP की बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Friday, Oct 24, 2025-10:46 AM (IST)

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर में जुए के फड़ पर दबिश के दौरान युवक की मौत के मामले में एसपी पंकज कुमार पांडेय ने सख्त कदम उठाए हैं। जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

दरअसल, दीपावली से एक दिन पहले सुल्तानपुर इलाके में पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान युवक नारायण सिंह चौहान पुलिस से बचने के लिए बारना डेम में कूद गया था, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाड़ी के हिंगलाज चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसआई श्रद्धा उइके, एएसआई ब्रजमोहन साहू, एएसआई महेश ठाकुर, हेड कांस्टेबल राहुल चौरसे और हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News