चुनाव आयोग पहुंची पंडित प्रदीप मिश्रा की शिकायत, कांग्रेस नेता ने की कथावाचन पर रोक लगाने की मांग

5/24/2024 6:34:36 PM

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने जाने माने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की चुनाव आयोग शिकायत की है। कांग्रेस महासचिव ने पं मिश्रा की कथाओं पर रोक लगाने की मांग की है और पंडित प्रदीप मिश्रा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी बात कही है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

पंडित प्रदीप मिश्रा की 6 मई को परतवाड़ा में कथा थी जिसके अंतिम दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन के नाम पर जनता से वोट की अपील की व पीएम मोदी की तारीफ की। इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा निर्वाचन आयोग पहुंच गए और पंडित प्रदीप पर आरोप लगाया कि आचार संहिता के चलते उन्होंने धर्म के नाम पर पार्टी विशेष के वोट की अपील की वो भी व्यास गद्दी पर बैठकर।

PunjabKesari

पंकज शर्मा ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंडित जी ने खुद अपने वोट का इस्तेमाल नहीं किया वो दूसरों से वोट की अपील कैसे कर सकते हैं। पंडित मिश्रा का वीडियो परतवाड़ा महाराष्ट्र का है जिसमें वोट की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News