BU के अनमोल ने तैराकी प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान, अब जालंधर में करेंगे प्रतिनिधित्व

Saturday, Sep 28, 2019-06:15 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): राजधानी के सलैया क्षेत्र के राजीव गांधी महाविद्यालय में 27 सितंबर को संपन्न हुई तैराकी प्रतियोगिता में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले अनमोल अभिनंदन श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनमोल अभिनंदन ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक तथा 50 मीटर बटरफ्लाई में जीत हासिल की है। आपको बता दें कि अनमोल भोपाल के जॉइंट कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव के बेटे हैं।

PunjabKesari, Swimming Competition, University Competition, Bhopal, Jalandhar, Lovely Professor University, Barkatullah University, Madhya Pradesh News

बता दें कि अनमोल 1 से 4 नवंबर तक जालंधर के लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में होने वाली अंतर विश्वविद्यालयीन तैराकी प्रतियोगिता में बरकतुल्लाह विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News