तहसीलदार पति की करतूत,पत्नी बोली- 50 लाख दहेज शादी के समय लिया, 25 लाख और मांग रहा, जबरन करा दिया गर्भपात
Wednesday, Oct 29, 2025-08:00 PM (IST)
(अंबिकापुर): सरगुजा से एक बेहद संगीन और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक सरगुज़ा की महिला ने अपने तहसीलदार पति पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि दहेज नहीं देने के कारण पति उसे अपने साथ नहीं रख रहा है और य ही नहीं और उसका गर्भपात भी करा दिया।
महिला इस प्रताड़ना से इतनी तंग आ गई है कि सीएम से मिलने पहुंच गई । जिसके बाद पुलिस ने उसके मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित पत्नी रेणु गुप्ता का कहना है कि उसकी शादी राहुल गुप्ता से साल 2022 में हुई थी। पत्नी का कहना है कि शादी के समय ही राहुल गुप्ता को 50 लाख का दहेज दिया गया था। इसके बाद भी ससुराल वाले 25 लाख की और डिमांड कर रहे हैं।
लेकिन ऐसा नहीं किए जाने पर उसे तंग करने लगे और पति ने उसका गर्भपात भी करा दिया। घरवाले प्रताड़ित करते हैं और मारपीट भी करते हैं। इस मामले की शिकायत महिला द्वारा थाने में की गई है। इस पर सुनवाई आज यानिकि 29 अक्टूबर को होनी थी लेकिन पति हाजिर ही नहीं हुआ।
गुस्साई महिला पहले एसपी और फिर सीएम से मिलने पहुंच गई। लिहाजा मामले में पति पर कार्रवाई की बात कही गई है। वैसे पत्नी ने कहा है कि वो पति के साथ रहना चाहती है लेकिन वो नहीं मानता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। महिला का पति बस्तर में तहसीलदार के रूप में कार्यरत है।

