बोरी में मुरूम माफियाओं का आतंक: दिन-रात चल रहा अवैध खनन, अधिकारी बने मौन दर्शक

Tuesday, Nov 11, 2025-07:05 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : दुर्ग जिले के बोरी तहसील में इन दिनों मुरूम माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो कानून का डर है और न प्रशासन की परवाह। रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक ट्रैक्टर और जेसीबी की गड़गड़ाहट गांवों में सुनाई देती है। ग्राम नवागांव, पुरदा, बोरी और लिटिया जैसे इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध मुरूम खनन खुलेआम जारी है।

PunjabKesari

दिन-रात जारी लूट

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, हर रात दर्जनों ट्रैक मुरूम भरकर बाहर निकलते हैं। सुबह होते ही सड़कें लाल धूल से पट जाती हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन प्रशासनिक अमला मौके तक नहीं पहुंचता। “हमने कई बार पुलिस और माइनिंग विभाग को फोन किया, लेकिन हर बार कहा जाता है कि टीम भेजी जा रही है। अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई,” एक ग्रामीण ने बताया।

PunjabKesari

माइनिंग विभाग पर उठे सवाल

बड़ा सवाल यह है कि जिम्मेदार माइनिंग अधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रहे हैं? क्या वाकई इन मुरूम माफियाओं को सफेदपोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त है?या फिर अधिकारियों तक ‘चढ़ावा’ पहुंच रहा है, इसलिए फाइलें दबी की दबी रह जाती हैं? सूत्रों के मुताबिक, कई स्थानों पर विभाग के अधिकारी खुद जानते हैं कि किन जगहों पर खनन हो रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।

PunjabKesari

मीडिया टीम पहुंची तो माफिया भागे

जब पंजाब केसरी की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखनी चाही, तो वहां मौजूद मुरूम माफिया जेसीबी और ट्रैक छोड़कर मौके से फरार हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि माफिया प्रशासन से पहले ही सूचना पा लेते हैं, इसलिए जब भी कोई कार्रवाई की संभावना होती है, वे भाग खड़े होते हैं।

PunjabKesari

आखिर कब तक चलेगा यह खेल?

यह सवाल अब आम जनता का भी है,आखिर यह अवैध मुरूम कारोबार कब तक जारी रहेगा? राजस्व और पर्यावरण को होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा? अगर माइनिंग विभाग और पुलिस दोनों की नज़र इस पर नहीं पड़ रही, तो क्या यह माना जाए कि इस पूरे खेल में ‘सिस्टम’ की मिलीभगत है?फोन के माध्यम से खनिज अधिकारी से बात किया गया उन्होंने कहा टीम भिजवा रहे हैं लेकिन घंटे तक टीम नहीं पहुंचा गाड़ी वहां से फरार हो चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News