MP में खस्ता हाल हैं सड़कों के हाल, गैंती-फावड़ा लेकर बीजेपी विधायक खुद भरने लगे सड़क के गड्ढे

8/27/2020 1:44:26 PM

शहडोल: मध्यप्रदेश में सड़कों के हालात क्या हैं, आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं, कि बीजेपी विधायक शरद कौल खुद गैंती फावड़ा लेकर सड़क में पहुंचे और गड्ढे भरने लगे। MP के शहडोल से रीवा जाने वाली मुख्य सड़क बदहाल हो चुकी है। सड़क पर इतने बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि गाड़ियां उनमें समा जाती हैं। बारिश में इन गड्ढ़ों में पानी भर जाने के कारण रोज़ाना लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सड़क के सुधार के लिए आम लोगों के आवाज़ उठाने पर MPRDC को स्थानीय भाजपा विधायक शरद कोल ने कहा। लेकिन जब MPRDC के अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया तो विधायक खुद ही गड्ढे भरने लगे। बदहाल सड़क के चलते रोज़ाना कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है।

PunjabKesari, Crispy hall roads, good roads from America, Shahdol, potholes in the roads, BJP MLA Sharad Cole, Madhya Pradesh

गड्ढ़ों में बाइक घुस जाने के कारण एक दिन पहले ही एक युवक ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बाद नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाए। सड़क खराब होने की बात संबंधित विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं, और इनकी बातों से ऐसा लगता है कि सड़कों की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क पर गड्ढ़ों को भरने और पैच रिपेयरिंग के लिए 4 करोड़ 70 लाख रुपए का टेंडर कर ठेकेदार को काम दिया गया था। लेकिन शायद काम सड़क पर कम कागज़ में ज्यादा हो गया। यही कारण है कि कागजी सड़कें हल्की बारिश में ही तालाब जैसी दिखने लगी हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News