खंडवा में ज्ञान गंगा पुस्तक पर गहराया विवाद, दो धर्मों की भावनाएं आहत करने का आरोप, थाने पहुंचा मामला

Thursday, Jan 01, 2026-08:35 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम सिंगोट से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां ‘ज्ञान गंगा’ नामक पुस्तक को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस पुस्तक में पवित्र कुरान शरीफ और धार्मिक मान्यताओं के संबंध में आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री लिखी गई है।

PunjabKesari

मामला सामने आने के बाद सिंगोट क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुस्तक का प्रचार कर रहे कुछ लोगों को मौके पर पकड़ा और थाना पीपलोद लाकर पुलिस के हवाले किया। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग भी थाना पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।

PunjabKesari

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी भी पवित्र ग्रंथ के साथ छेड़छाड़ या गलत प्रचार से समाज में तनाव फैल सकता है। इसी को लेकर प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और जांच की प्रक्रिया जारी है। वहीं क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News