MP में शिकायत की कीमत: युवक के घर के दरवाजे पर गिरी पूरी शहर की कचरा गाड़ी!
Monday, Sep 22, 2025-01:49 PM (IST)

टीकमगढ़। कभी-कभी शिकायत करना भी महंगा पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ टीकमगढ़ जिले में, जहाँ एक युवक ने सफाई की समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। लेकिन शिकायत का जवाब ऐसा आया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
युवक के घर के सामने नगर पालिका की टीम ने पूरी शहर की कचरा गाड़ी खाली कर दी। गाड़ी में शहर भर से एकत्रित कचरा था, जिसे कर्मचारियों ने युवक के घर के दरवाजे पर फेंक दिया। यही नहीं, कर्मचारियों ने यह कहकर यह हरकत की कि “और शिकायत करोगे सीएम हेल्पलाइन में।”
यह मामला पुरानी टेहरी वार्ड का है। शिकायतकर्ता हरिशंकर खरे ने नगर पालिका पर नालियों की सफाई न होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कर्मचारियों ने कई बार उन्हें कहा कि शिकायत वापस ले लें, लेकिन हरिशंकर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि नगर पालिका की कचरा गाड़ी घर के सामने कचरा गिरा रही है। टीकमगढ़ इस समय केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक की लोकसभा सीट में आता है। शहर में यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली और शिकायत निवारण प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।