प्रदेश में दिखने लगा सख्ती का असर, इंदौर में 24 घंटे में सामने आए इतने मामले

Tuesday, May 04, 2021-03:52 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले में धीरे धीरे कमी देखी जा रही है। खास तौर पर राजधानी भोपाल में सख्ति के बाद से ये असर देखा गया है। वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में भी कोरोना के मामले थोड़े कम जरूर हुए हैं।

PunjabKesari, madhya pradesh, Bhopal, Corona Cases, lockdown, indore, Covid 19

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में इंदौर में कुल निगेटिव रिपोर्ट 8757 आई हैं। 1805 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। और अब तक कुल 1,18,085 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इंदौर में अब तक कुल 1169 मरीज दम तोड़ चुके हैं। वहीं अब तक कुल 12,06,441 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। बीते 24 घंटों में 916 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News