हिस्ट्रीशीटर के हत्यारों की तलाश जारी, पुलिस ने फरार आरोपियों पर 30 हजार का इनाम किया घोषित

Tuesday, Jul 19, 2022-12:57 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों हीरा नगर क्षेत्र में हुई एक लिस्टेड बदमाश की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों पर 30,000 का इनाम घोषित किया है। पूरे मामले में पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

PunjabKesari

बता दें पिछले दिनों हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक एरोड्रम क्षेत्र के रहने वाले बदमाश अनिल दीक्षित की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि आरोपियों का अनिल दिक्षित से कुछ समय पहले विवाद हुआ था उसी का बदला लेने के लिए उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। उस पूरे मामले में फरार चल रहे राजेश चौहान, दिनेश चौहान, सानू और एक अन्य पर पुलिस ने 30000 का इनाम घोषित किया है। वही आरोपी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News