इंदौर में कोरोना से हालात चिंताजनक, 8 सौ से पार हुआ आंकड़ा

Tuesday, Apr 06, 2021-01:39 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। शहर में कोरोना से हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते नजर रहे हैं। कोरोना मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 800 से पार हो गई है। यदि तुरंत इन पर काबू नहीं पाया गया तो वे दिन दूर नहीं जब इंदौर कोरोना हॉटस्पॉट बन जाएगा।

PunjabKesari

इंदौर में कोरोना के बढ़ते ग्राफ से हालात और जनक बन गए हैं। 5 अप्रैल 2021 शहर से कुल 6319 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 5853 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। इनमें 805 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है और 5377 नेगेटिव पाए गए। साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ों की कुल संख्या 74029 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 31 है। आज दिनांक तक कुल 977 संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 5875 हो गई है। 516 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज तक कुल 67177 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News